Breaking
23 Dec 2024, Mon

चीन का कड़ा रुख, गाज़ा में फिलस्तीनियों की मौत की निंदा की

CHINA CONDEMN ISRAEL ON USE EXCESSIVE FORCE 1 150518

बीजिंग, चीन

चीन ने मंगलवार को गाज़ा में सीमा पर हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है। एक दिन पहले येरूशलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन को लेकर प्रदर्शन के दौरान 58 फिलीस्तीनी इज़रायली सेना के साथ संघर्ष में मारे गए थे। चीन ने इज़रायल को से संयम का बरतने आग्रह किया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली कांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम नागरिकों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हैं और दोनों पार्टियों, खास तौर से इज़रायल से संयम बनाए रखने व तनाव बढ़ाने से बचने का आह्वान करते हैं।“

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि येरूशलम को राजधानी देने का दर्जा वर्तमान तनाव के पीछे की वजह है। चीन ने इसे अत्यधिक संवेदनशील मुद्दा बताया। चीन ने कहा कि इससे मुसलमानों की राष्ट्रवादी और धार्मिक भावनाएं शामिल हैं। इसे दोनों पक्षों के बीच संवाद से हल किया जाना चाहिए।

प्रवक्ता ली कांग ने कहा, “हम अपने वैध अधिकारों और हितों को फिर से बहाल करने के फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं।“ उन्होंने चीन के पूर्वी जेरुसलम के राजधानी के रूप में एक पूर्ण संप्रभु फिलस्तीनी राज्य की स्थापना के लिए समर्थन की बात ज़ाहिर की।