Breaking
22 Dec 2024, Sun

एक तरफ बौखलाया पाकिस्तान भारत में घुसपैठ की लगातार नाकाम कोशिश कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। आतंक के दोस्त पाकिस्तान का रहनुमा चीन देश की सीमा में घुस चुका है। अरुणाचल प्रदेश के चगलगाम में एक नदी के ऊपर चीन की ओर से पुल बनाए जाने को लेकर बुधवार को भाजपा सांसद तापिर गाओ ने कहा कि मैकमोहन रेखा चगलगाम से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है।

ऐसे में अगर चाइना चगलगाम से 25 किलोमीटर की दूरी पर भी पुल का निर्माण करता है तो इसका मतलब है कि वह हमारी सीमा से 60-70 किलोमीटर अंदर घुस चुका है।

सांसद तापिर गाओ ने कहा है कि मेरा मकसद सेना पर या किसी अधिकारी पर अंगुली उठाना नहीं है।बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हो रही चूक को सामने लाना है। उन्होंने ये भी कहा कि उन इलाकों में पेट्रोलिंग करने के लिए सड़कें ही नहीं हैं तो सुरक्षा बल वहां का जायजा कैसे लेंगे।

बीजेपी सांसद ने हालांकि सरकार पर भरोसा भी जताया है और कहा है कि मुझे विश्वास सरकार जल्द कोई कदम उठाकर बड़ा फैसला लेगी। मैं चाहता हूं कि सरकार इस मामले का संज्ञान ले। मैं खुद भी इस पर काम करूंगा।

फिलहाल सबसे बड़ी जरूरत इन इलाकों में सड़कें बनाने की है। ताकि गश्त आसानी से की जा सके।

By #AARECH