एक तरफ बौखलाया पाकिस्तान भारत में घुसपैठ की लगातार नाकाम कोशिश कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। आतंक के दोस्त पाकिस्तान का रहनुमा चीन देश की सीमा में घुस चुका है। अरुणाचल प्रदेश के चगलगाम में एक नदी के ऊपर चीन की ओर से पुल बनाए जाने को लेकर बुधवार को भाजपा सांसद तापिर गाओ ने कहा कि मैकमोहन रेखा चगलगाम से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है।
ऐसे में अगर चाइना चगलगाम से 25 किलोमीटर की दूरी पर भी पुल का निर्माण करता है तो इसका मतलब है कि वह हमारी सीमा से 60-70 किलोमीटर अंदर घुस चुका है।
Tapir Gao, BJP MP from Arunachal Pradesh: I do not blame Army or those who are patrolling the area; there are no roads how can they possibly access the area. I'm confident of the government. I want govt to look into it, I will also look into this. Roads need to be built. https://t.co/t7aezS5lFq
— ANI (@ANI) September 4, 2019
सांसद तापिर गाओ ने कहा है कि मेरा मकसद सेना पर या किसी अधिकारी पर अंगुली उठाना नहीं है।बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हो रही चूक को सामने लाना है। उन्होंने ये भी कहा कि उन इलाकों में पेट्रोलिंग करने के लिए सड़कें ही नहीं हैं तो सुरक्षा बल वहां का जायजा कैसे लेंगे।
#Correction Tapir Gao, BJP MP from Arunachal Pradesh: McMahon line is at a distance of approximately 100 km from Chaglagam, now if China makes a bridge at a distance of 25 km from Chaglagam, that implies China is already 60-70 km into our territory. pic.twitter.com/LPmZ0MpZV3
— ANI (@ANI) September 4, 2019
बीजेपी सांसद ने हालांकि सरकार पर भरोसा भी जताया है और कहा है कि मुझे विश्वास सरकार जल्द कोई कदम उठाकर बड़ा फैसला लेगी। मैं चाहता हूं कि सरकार इस मामले का संज्ञान ले। मैं खुद भी इस पर काम करूंगा।
फिलहाल सबसे बड़ी जरूरत इन इलाकों में सड़कें बनाने की है। ताकि गश्त आसानी से की जा सके।