Breaking
23 Dec 2024, Mon

रिपब्लिक डे पर बच्चों ने पेश किया शानदार कार्यक्रम

REPUBLIC DAY PROGRAM IN SIDDHARTHNAGAR 1 270118

फरियाद मेकरानी

सिद्धार्थनगर, यूपी

देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ज़िले के मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेइया, नौगढ़ में झंडा रोहण कार्यक्रम हुआ। झंडारोहण कॉलेज के मैनेजर नैय्यर कमाल ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं, कॉलेज का स्टाफ, टीचर के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

कॉलेज में सबसे पहले झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद छात्र-छात्राओं और सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद कौमी तराना, हमद, नात, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर शानदार प्रदर्शन करने वालों छात्र-छात्रों को डॉ एमएस अब्बासी कॉलेज प्रबंध समिति के सदर ने पुरुष्कार और सर्टिफिकेट दिया। छात्रा कुमारी कुसुम, सपना, बबिता, पूजा, नजमा, को कपिलवस्तु महोत्सव में रंगोली और मेंहदी में अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कार व सर्टिफिकेट दिया।

दूसरी तरफ कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद आसिफ खान को बेस्ट प्रिंसिपल का पुरस्कार मिलने पर कॉलेज के सभी लोगों ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए खुशी ज़ाहिर की। इस मौके पर काज़ी खलीकुरहमान, धनंजय सहाय, अज़ीज़ुलहक, मास्टर अबूबकर, सरफूद्दीन, मास्टर हन्नान, शमशाद अहमद समेत क्षेत्र के तमाम टीचर, अभिवावक मौजूद रहे।