अब्दुल अज़ीज़
बहराइच
रज़ा-ए-मसूद गाज़ी एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी, दरगाह शरीफ के तत्वाधान में एक दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी (सल) आयोजित किया गया। इसमें छोटे छोटे बच्चों ने नात-ए-पाक और तकरीर की एक शानदार प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
सोसाइटी की इस प्रतियोगिता के ज़रिये बच्चों ने ज़ोरदार भागीदारी की औऱ शानदार तरीके से अपने फन का मुज़ाहिरा किया। तकरीर में पहला इनमा ज़ारा फरीदी को मिला। दूसरे नंबर पर अनम फातमा और तीसरे नंबर पर फातमा रहमानी रहीं। नात-ए-पाक की प्रतियोगिता में पहला नंबर रेशमा को मिला। जबकि दूसरे नंबर पर सोनम सिद्दीकी और तृतीय नंबर पर सादिका ने जीत हासिल की।
जलसा-ए-सीरतुन्नबी (सल) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान खान मौजूद रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष के साथ के के सक्सेना, ताज मोहम्मद, इक़बाल, हाजी मेहताब समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर हाज़ी अकबर अली “सदर”, हाज़ी अतीक, सचिव निजामुद्दीन, खुर्शीद अहमद, इसरार बेग, नादिर अली, सलीम, मक़सूद ने भी नात-ए-पाक और दीनी तकरीरों के ज़रिये जलसे को खिताब किया।