Breaking
21 Dec 2024, Sat

कानपुर, यूपी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में जल्द ही आयुष विश्वविद्यालय बनाए जाएंगे। इसके लिए आगामी बजट में प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी के सभी 100 स्थानों में बन रहे वेलनेस सेंटर में आयुर्वेद डॉक्टर बैठेंगे। आयुर्वेद पद्धति में आम लोगों को अपनी रुचि दिखानी चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर केन्द्रीय आयुष विभाग मंत्री श्रीपद नाईक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में आयूष विधा के लिए काफी काम किए हैं। नाईक ने कहा कि आयूष आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में फैल रहा है।

प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास विभाग डा. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि यूपी में आयूष अस्पताल में दवाओं के लिए मिलने वाले बजट को काफी बढ़ा दिया गया है ताकि आम लोगों को दवाएं मिल सकें और उनका इलाज हो सके। सम्मेलन में लोगों को स्थानीय स्तर पर आसानी से मिलने वाली 50 तरह की औषधियों और उनसे बीमारियों में फायदों की जानकारी दी गईं।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुबह कानपुर पहुंचे। उन्होंने आयुष मंत्रालय की ओर से मोतीझील लॉन-3 में आयोजित आयुर्वेद सेमिनार और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शनिवार सुबह 10:40 बजे ला मार्टिनियर ग्राउंड से रवाना होकर करीब 11:00 बजे सीएसए स्थित हेलीपैड पर उतरा।