Breaking
23 Dec 2024, Mon

पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट अवधेश दूबे हुआ गिरफ्तार

ISI AGENT AWADESH DUBEY ARREST IN CHATTISHGARH 1 180418

बिलासपुर, छत्तीसगढ़

देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छत्तीसगढ़ में पकड़े गए दो आरोपियों की निशानदेही पर उनके तीसरे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्त में आए तीसरे एजेंट का नाम अवधेश दुबे है। इससे दो दिन पहले आईएसआई के दो एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बिलासपुर के एएसपी प्रशांत कतलम ने बताया कि अवधेश को बिलासपुर के मगरपारा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। अवधेश दुबे पाकिस्तानी एजेंट रज्जन तिवारी का रिश्तेदार है। एएसपी ने बताया कि रज्जन तिवारी पहले ही मध्य प्रदेश एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। अवधेश ने ही दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए मनेन्द्र यादव और संजय देवांगन को रज्जन तिवारी से मिलवाया था।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट से पूछताछ में इनके पास से मिलीं कई बैंकों की पासबुक, मोबाइल फोन और आधार कार्ड को जब्त कर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

मालूम हो कि 15 अप्रैल को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के शक में मनेन्द्र यादव और संजय देवांगन को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया था। मनेन्द्र यादव और संजय देवांगन दोनों ही साधारण नौकरी करते हैं। आरोपियों के बैंक अकाउंट्स के स्टेटमेंट देखने के बाद पुलिस को पता चला कि इनके अकाउंट में कई बार मोटी रकम ट्रांसफर की गई है।