छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी देवती और बीजपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी के बीच करारा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि 11192 वोटों से देवती कर्मा ने जीत हासिल की।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा में 23 सितंबर को हुई वोटिंग में 60.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। नक्सल प्रभावित होने के चलते ही यहां वोटिंग 3 बजे खत्म हो गयी थी।
इस तरह जीत की ओर बढ़ी कांग्रेस:
9:50 दंतेवाड़ा उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी 1500 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं।
10:52 कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा भाजपा की ओजस्वी मंडावी से 2,778 मतों से आगे चल रही हैं।
12:15 दंतेवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए। कांग्रेस 6000 से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं।
13:20 दंतेवाड़ा उपचुनाव में 13वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी से 9000 वोटों से आगे चल रही है।
17:45 छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर उपचुनाव में जीत दर्ज की।
बता दें कि दंतेवाड़ा में चुनाव के दौरान एक मतदानकर्मी की मौत हो गयी थी। पीठासीन अधिकारी चंद्रप्रकाश ठाकुर शासकीय स्कूल में सहायक शिक्षक थे। उन्हीं की मतदान के दौरान कटेकल्याण क्षेत्र अंतर्गत चिकपाल मतदान केंद्र पर मौत हो गयी थी। दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल 1लाख 88हजार 263 मतदाता है। इनको लेकर क्षेत्र में कुल 273 मतदान केंद्र स्थापित किये गये थे।