रांची, झारखंड
मोटरयान (संशोधन) बिल- 2019 लागू होने के बाद से रांची ट्रैफिक पुलिस जबरदस्त सख्ती दिखा रही है। आम हो खास, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सभी के चालान काटे जा रहे हैं। यहां तक अपने साथी पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा जा रहा। ऐसा ही एक मामला लालपुर इलाके में सामने आया। यहां ट्रैफिक नियम तोड़ने पर खुद ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का 36 हजार रुपये का चालान काट दिया।
ट्रैफिक एसी ने काटा चालान
गुरुवार रात को ट्रैफिक पुलिसकर्मी राकेश कुमार अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक पर उसके साथ एक दारोगा भी था। राकेश ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दारोगा बिना हेलमेट के था। इस दौरान सामने से ट्रैफिक एसपी की गाड़ी आ रही था। एसपी ने दारोगा को बिना हेलमेट के बाइक पर देखा, तो बाइक रुकवाकर दोनों से पूछताछ की। इस दौरान चेकिंग करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास न तो गाड़ी के कागज मिले और न ही इंश्योरेंस पेपर। लिहाजा ट्रैफिक एसपी ने चालान काटने का निर्देश दिया। कुल चालान 18 हजार होता था, लेकिन 36 हजार रुपये का चालान काटा गया।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी राकेश कुमार ने बताया, ‘वैसे तो उनके ऊपर 18 हजार का फाइन बनता था, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी होने के चलते दोगुना यानी 36 हजार रुपये का चालान काटा गया है।’
बता दें, गुरुवार को ही राजधानी के चुटिया इलाके में एक बाइक चालक का 18 हजार का चालान काटा गया था। वहीं ट्रैफिक एसपी ने अबतक 211 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड करने की अनुशंसा जिला परिवहन अधिकारी से की है।