Breaking
22 Dec 2024, Sun

मुजफ्फरनगर, यूपी

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ बहू के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। हालांकि बीजेपी नेता ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि उन्हें फंसाने की साजिश की गई है क्योंकि उनके बेटे और बहू के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि बीजेपी नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला के साथ मारपीट या आपराधिक बल पर उसके शील को अपमानित करना) के तहत केस दर्ज हो गया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भी भेज दिया गया है।

वहीं एक उन्य मामले में 5 लोगों पर एक महिला के यौन उत्पीड़न और पिटाई का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश जिले के जानसठ पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके परिवार के सदस्यों की पिटाई की। पुलिस ने बताया कि भागने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

By #AARECH