Breaking
23 Dec 2024, Mon

ओटावा (कनाडा) ।

कनाडा ने नोबेल शांति अवार्ड प्राप्त म्यांमार की नेता आंग सान सू की को सम्मानपूर्वक प्रदान की गयी कनाडा की मानद नागरिकता को वापस ले लिया गया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक कनाडा ने यह कदम सू की के द्वारा देश की सेना द्वारा रोहिंग्याई लोगों पर दमनात्मक कार्रवाई की निंदा से इन्कार किये जाने के बाद उठाया है।

सू की इस मानद सम्मान को गंवाने वाली विश्व की पहली व्यक्ति बन गयी है। कनाडा की सीनेट ने सू की को दिए गए प्रतीकात्मक सम्मान के लिए नागरिकता रद्द करने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया। पिछले सप्ताह हाउस ऑफ कॉमन्स में भी इस संबंध में सर्वसम्मति से मतदान कर यह निर्णय पारित किया था।

कनाडा के दोनों सदनों ने सितम्बर में पारित प्रस्ताव में रोहिंग्या के खिलाफ हिंसा को ‘नरसंहार’ करार दिया था। म्यांमार में सेना की दमनात्मक कार्रवाई पिछले वर्ष शुरू हुई थी और सात लाख रोहिंग्या को पड़ोसी देश बांग्लादेश में शरण लेने पर विवश होना पड़ा था। कनाडा ने आंग सान सू की को वर्ष 2007 में यह मानद नागरिकता प्रदान की थी।