Breaking
27 Dec 2024, Fri

हमने जनता के लिए क्या अच्छा कर दिया- योगी के कैबिनेट मंत्री का सवाल

OMPRAKASH RAJBHAR TARGET YOGI GOVERNMENT 1 270418

लखनऊ, यूपी

यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार को एक बार निशाने पर लिया है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूपी में सरकार बनाकर भाजपाई अपना सीना ठोंक रहे हैं लेकिन ये भी तब संभव हुआ जब लोग सपा और बसपा से संतुष्ट नहीं थे। जनता ने हमें चुना लेकिन हमने अब तक क्या अच्छा कर दिया।

कैबिनेट मंत्री औम प्रकाश राजभर ने कहा कि हो सकता है कि कल बीजेपी से भी अच्छा विकल्प जनता को मिल जाए। उन्होंने एक बयान में कहा है कि लोगों ने मोदीजी को तब चुना जब उन्हें कांग्रेस से एक अच्छा विकल्प मिला। जनता कांग्रेस से खुश नहीं थी इसीलिए ये फैसला लिया।

ओमप्रकाश राजभर के इस बयान से राजनीति गलियारे में फिर से खलबली मच गई है। इससे साफ है कि पार्टी की गतिविधियों से वे संतुष्ट नहीं हैं। इससे पहले भी वो कई बार सरकार विरोधी बयान दे चुके हैं। यहीं नहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने भी ट्वीट करके अधिकारियों के व्यवहार पर सवाल उठाए थे।