लखनऊ, यूपी
योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा ने मंगलवार को मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने का बयान दिया था। अब उन्हीं के विभाग के कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि ड्रेस कोड को लेकर सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। कैबिनेट मंत्री के बयान के बाद मोहसिन रज़ा बैकफुट पर हैं और उनकी य़ोजना पर पानी फिर गया है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर योगी सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नही है। जिस तरह कोई नागरिक क्या पहनेगा और क्या खायेगा ये उसकी आज़ादी है। उसी तरह संस्थाओ में छात्र क्या पहन कर आएंगे ये तय करने का अधिकार उसी संस्था को है। सरकार का इसमे कोई दखल नहीं है। लक्ष्मी नारायन ने कहा कि ये मोहसिन रज़ा का अपना बयान हो सकता है लेकिन ये बयान सरकार का नही है।
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायन चौधरी ने मोहसिन रज़ा के उस बयान को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया कि सरकार ने मदरसों के एक्स्ट्रा बजट दिया है। मंत्री मोहसिन रज़ा के बयान से कहीं न कहीं मुस्लिमों में नाराज़गी की बात सामने आई थी लेकिन सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री ने खुद बयान देकर स्थिति को साफ कर दिया है। मंत्री लक्ष्मी नारायन ने ये भी कहा कि ‘मुझसे भी मोहसिन रज़ा ने ड्रेस कोड पर कोई बात नही की।’
विभाग के कैबिनेट मंत्री के बयान के बाद ऐसा लगता है कि मंत्री मोहसिन रज़ा ने ये बयान सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए दिया था। उनके विभाग में ड्रेस कोड़ को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। ऐसा लगता है कि बीजेपी के मुस्लिम चेहरों को काम की जगह सिर्फ विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने की आदत हो गई है।