रामपुर, यूपी
यूपी के नगर विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने एक बार फिर अमर सिंह और संगीत सोम पर निशाना साधा है। आज़म खान ने कहा कि उन्हें अमर सिंह और बीजेपी के विधायक संगीत सोम से जान को खतरा है। आज़म खान ने कहा कि दोनों ही नेता उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। अमर सिंह की पार्टी में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे चरित्र वालों के बारे में वे क्या कह सकते हैं।
आज़म खान का बयान अमर सिंह की सपा से बढ़ती नजदीकियों की खबरों के बीच आया है। मंत्री आज़म खान ने कहा कि बीजेपी विधायक संगीत सोम उनसे जान का खतरा बता रहे हैं, जबकि संगीत सोम तो खुद ही इतने बड़े हैं कि वह बीफ के तीन-तीन कारखाने चला रहे हैं। हकीकत ये है कि संगीत सोम और अमर सिंह उनकी हत्या का साजिश रच रहे हैं। वे दोनों इसके लिए पेशबंदी कर रहे हैं। कई दफा उनके खिलाफ प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं, लेकिन सुबूतों के अभाव में कोई कार्रवाई नही हो पाती।
आज़म खान ने बीफ के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर पर भी निशाना साधा और कहा कि ये बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। खट्टर के इस बयान से मुस्लिम समाज के लोग आहत हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को उनके बयान को गंभीरता से लेते हुए उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई करनी चाहिए।