कासगंज, यूपी
कासगंज में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के विरोध में बुधवार को आयोजित भारत बंद के आह्वान के दौरान शहर की जामा मस्जिद इलाके में जुलूस निकालते गिरफ्तार किए गए बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला प्रभारी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को नामजद करने के साथ ही 12 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।
बहुजन क्रांति मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को मुस्लिम बस्ती मे बंद का असर रहा। बंद के दौरान बिना अनुमति के जुलूस निकालते समय पुलिस ने जिला प्रभारी बाल कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया था।