Breaking
22 Nov 2024, Fri

नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट में आज CAA के विरुद्ध होने वाली सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल का अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी कोर्ट मे मौजुद रहे। इस दौरान कोर्ट ने अगली तारीख तय कर दी। मालूम हो कि उलेमा कौंसिल की तरफ से भी एक पेटीशन CAA के खिलाफ दाखिल की गई है। वहीं दूसरी तरफ मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते रहेंगे।

मौलाना रशादी ने कहा कि 4 हफ्ते का वक़्त दिए जाने के बाद भी बेहिस और बेशर्म केंद्र की मोदी सरकार ने कोर्ट में अपना जवाब नही दाखिल किया। यही नहीं मोदी सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए 6 हफ्तों का वक़्त मांगा था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मानते हुए सरकार को 4 हफ्तों का और वक़्त दिया है।

मौलाना रशादी ने कहा कि सभी पेटिश्नर की तरफ से वकीलों ने इन 4 हफ्तों के दौरान CAA और NPR की प्रक्रिया पर रोक लगाने की भी मांग की पर इसे खारिज करते हुए कोर्ट ने कहाकि की बिना सुनवाई के हम रोक नही लगा सकते।
मौलाना रशादी ने कहा कि देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। ज़रूरत इस बात की है कि इन 4 हफ्तों के दौरान लोकतांत्रिक तरीके से हम अपना शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट जारी रखें और हर महाज़ पे इस कानून का विरोध करते रहें।

By #AARECH