लखनऊ, यूपी
यूनानी पैथी से जुड़े डॉक्टर्स अब ज़रूरतमंद लोगों की मदद भी करेंगे। इसके लिए यूनानी पैथी से जुड़े डॉक्टर्स की संस्था बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन ने खासतौर पर काम करने का एलान किया है। संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि वह ज़रूरतंद लोगों को मेडिकल, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत दूसरी फील्ड में मदद करेंगे। इसके लिए जल्द ही एक कमेटी बनाकर ज़रूरतमंद लोगों की तलाश की जाएगी। ये फैसला एसोसिएशन की मीटिंग में किया गया।
बीयूएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन के लखनऊ के गोलागंज कार्यालय में कार्यकारिणी की मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता कोषाध्यक्ष डॉ मेराज हाशमी ने किया। बैठक में पिछले एक माह में किए गए कार्य का लेखा जोखा पेश किया गया। बैठक में एसोसिएशन का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर करने का फैसला किया गया। इसके साथ ही कई ज़िला कमेटियों के गठन का अनुमोदन किया गया।
मीटिंग को संबोधित करते हुए डॉ तौकीर रज़ा ने कहा कि यूनानी पैथी के लिए काम कर रहे सभी संगठनो को एक साथ आना होगा। उन्होंने कहा कि वह एसोसिएशन के काम से काफी खुश है और उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से मेहनत हो रही है उससे यूनानी पैथी हर घर में पहुंचेगी। कई ज़िलों में एसोसिएशन के गठन पर उन्होंने मुबारकबाद दी।
बैठक में खासतौर पर शामिल हुए सीजीएचएस यूनानी डिंपेनशरी में तैनात डॉ पवन बॉस ने कहा कि वह एसोसिएशन से जुड़कर काफी खुश है और अपनापन महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के विस्तार में वह कई राज्यों में मदद करेंगे। दरअसल केंद्र सरकार में कार्य कर रहे डॉ पवन बॉस कई राज्यों में तैनात रह चुके हैं। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ कमालुद्दीन ने कहा कि सभी यूनानी प्रैक्टिशनर को एक बैनर के नीचे लाने का काम एसोसिएशन बखूबी अंजाम दे रहा है।
बैठक में एसोसिएशन के महासचिव डॉ जावेद हसन बेग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मीटिंग का संचालन डॉ अशफाक अहमद ने किया। मीटिंग में डॉ राशिद हयात, डॉ नियाज़ अहमद, डॉ उमर खान, डॉ शादाब अहमद, डॉ शाकिर, डॉ मोहम्मद अनीस सिद्दीकी, डॉ सलमान परवेज समेत कई डॉक्टर्स मौजूद थे।