Breaking
14 Mar 2025, Fri

मुरादाबाद में 2 सितंबर को ‘Unani Narrative’ कार्यक्रम

BUMS MORADABAD UNANI NARRATIVE 1 310818

मुरादाबाद, यूपी

यूनानी चिकित्सा पद्धित के विकास के लिए एक तरफ बीयूएसएम डॉक्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जहां केंद्र और राज्य सरकार के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम कर रही है, वहीं उसकी ज़िला यूनिटें यूनानी के प्रचार प्रसार के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन मुरादाबाद की ज़िला यूनिट ने यूनानी नैरेटिव कार्यक्रम का आयोजन किया है।

बीडीए मुरादाबाद की तरफ से आयोजित ये कार्यक्रम 2 सितंबर, 2018 को होटल पैराडाइज़ दिल्ली रोड मुरादाबाद में होगा। इस कार्यक्रम में पद्मश्री हकीम प्रोफेसर ज़िल्लुर्रहमान साहब, डायरेक्टर इब्न-ए-सीना एकेडमी, अलीगढ़ खासतौर पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरादाबाद के शहर-ए-इमाम हकीम हकी सैयद मासूम अली आज़ाद करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिविजनल ऑफिसर (आयुर्वेद एवं यूनानी) मुरादाबाद डॉ सुमन मिश्रा, मशहूर शायर मंसूर उसमानी, दैनिक जागरण के मुख्य संपादक संजय मिश्र, पूर्व मेयर और वरिष्ठ पत्रकार हुमायूं कदीर मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में लखनऊ से खासतौर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ नियाज़ अहमद, वरिष्ठ पत्रकार और बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ अशफाक़ अहमद लखनऊ मौजूद रहेंगे।

बीडीए मुरादाबाद यूनिट ने इससे पहले भी कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग डे पर 4 अगस्त 2018 को एक सीएसई का आयोजन किया था जिसमें शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। बीडीए की प्रदेश यूनिट के दिशानिर्देश के ज़िला यूनिट स्वतंत्र रूप से काम कर रही है।

इस कार्यक्रम की तैयारियों में बीडीए मुरादाबाद के ज़िलाध्यक्ष डा.मुजाहिद फ़राज़, सचिव डा. फहीम बेग, कोषाध्यक्ष डा. सदफ जमाल, मीडिया प्रभारी डॉ नाज़िम ख़ान, डॉ शहाबुद्दीन, डॉ आरिफ रहमान, डॉ आरिफ रज़ा नक़वी, डॉ फ़िरोज़ चौहान, डॉ रिज़वान, डॉ ज़िया उल, डॉ इरशाद समेत सभी सदस्य लगे हुए हैं।