Breaking
23 Dec 2024, Mon

डॉ एनयू खान के इंतकाल से बीयूएमएस एसोसिएशन के भारी नुकसान

DR NU KHAN DEATH CONDOLENCE 1 091117

लखनऊ, यूपी

राजधानी लखनऊ के डालीगंज इलाके के मशहूर प्रैक्टिशनर डॉ एनयू खान का मंगल की शाम इंतकाल हो गया। ये खबर मिलते ही लखनऊ समेत आसपास के डॉक्टरों में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ एनयू खान इलाके में तीन दशक से आम लोगों के बीच रहकर सेवा कर रहे थे। वह आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। डॉ एनयू खान की याद में एक शोक सभा का आयोजन बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपने कार्यालय पर किया। इसमें काफी तादाद में डॉक्टरों ने शिरकत की।

शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अब्दुल हलीम ने बताया कि वह डॉ एनयू खान के काफी करीब थे। उन्होंने बताया कि डॉ एनयू खान लखनऊ के स्टेट तकमिल उत्तिब कालेज से पढ़ाई की। फिर उन्होंने चौधरी गड़हिया इलाके में प्रैक्टिस शुरु की। डॉ खान सेवा भाव से लोगों की खिदमत करते रहे। वो काफी समय से बीमार थे। कुछ दिनों पहले तबियत सदीद खराब होने का वजह से उन्हें लॉरी कार्जियोलॉजी में भर्ती कराया गया था। मंगल की शाम में वे दुनिया को अलविदा कह गए।

डॉ हलीम ने कहा कि वह बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य थे। एसोसिएशन के लिए वो हमेशा सक्रिय रहते थे और पूरी मदद करते थे। एसोसिएशन की स्थापना में उनका बड़ा रोल रहा। उन्हें कभी पद की चाहत नहीं रही। एसोसिएशन को जब भी ज़रूत पड़ती थी वो निकल पड़ते थे।

डॉ नियाज़ अहमद ने कहा कि एसोसिएशन में उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। एसोसिएशन हमेशा डॉ खान के परिवार के साथ है। उनके परिवार को कभी भी कोई ज़रूरत पड़ी तो एसोसिएशन हमेशा मदद के लिए तैयार रहेगा। शोकसभा के बाद दो मिनट का मौन रखा गया और डॉ एनयू खान के हक में दुआ की गई। शोकसभा में डॉ नियाज़ अहमद, डॉ अशफाक अहमद, डॉ अनीस सिद्दीकी, डॉ परवेज़ सलमान, डॉ सिराज अहमद, डॉ दिलशाद अख्तर समेत कई डॉक्टर्स मौजूद थे।