Breaking
17 Oct 2024, Thu

बदायूं, यूपी

उत्तर प्रदेश पुलिस गुंडों व अपराधियों के साथ-साथ सीधे-साधे राहगीरों को भी रायफल का खौफ दिखाने लगी है। जहां राह चलते बाइक सवार लोगों को बीच रास्ते में रायफल के साये में उनकी तलाशी ली जा रही है। ताजा मामला शनिवार को सामने आया जब एसएसपी के निर्देश पर मूसाझाग के थानेदार ललित भाटी अपने हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग करते नजर आए। वहीं साथी पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग के दौरान राहगीरों पर रायफल तान रखी हैं।

बता दें कि इससे पहले 24 जून को वजीरगंज थाने बगरेन चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिसोदिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो हुआ था, जिसमें चौकी इंचार्ज राहगीरों को पिस्टल तान कर तलाशी लेते नज़र आ रहे थे। उस वक्त वाहन चेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

दरअसल दूर से बाइक सवार को आते देख सिपाही राइफल दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा करते, जबकि इसके बाद उनकी तलाशी ली जा रही थी। पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से राहगीर दहशत में आ गए। लोगों का कहना है कि जनता में इस तरह का भय बनाना पुलिस के लिए ठीक नहीं है। यात्रियों या राहगीरों को धमकाना ठीक नहीं है।

By #AARECH