सिद्धार्थनगर, यूपी
वैसे तो लोक सभा चुनाव 2019 मे होना है लेकिन बीएसपी ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। बीएसपी लगातार डुमरियागंज संसदीय सीट अपने कार्यक्रम कर रही है। यहां हर विधान सभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन कराकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को डुमरियागंज में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें भारी संख्या में बीएसपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
ये कार्यक्रम अबुल कलाम आज़ाद डिग्री कालेज के मैदान में हुआ। इस कार्यक्रम में लोक सभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों पर भी जमकर निशाना साधते हुए इसे जन-जन को बताने की बात कही गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के लोक सभा प्रभारी आफताब आलम उर्फ गुड्डू मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आफताब आलम उर्फ गुड्डू ने कहा कि सभी लोग चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाए। सेक्टर व बूथ कमेटी को पूरी तरह मज़बूत बनाने मे तेज़ी लाये जाए। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने का काम दोनों सरकारें कर रही हैं। बसपा शासन काल में सर्वसमाज का विकास हुआ।
कार्यक्रम आयोजक डूमारियागंज विधान प्रभारी सैयदा खातून ने सभी कार्यकर्ताओं से लोक सभा चुनाव की तैयारी लग जाने के आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर डुमरियागंज लोक सभा सीट बड़ी संख्या से जीतेंगे। कार्यक्रम का संचालन बच्चा राम बौद्ध ने किया। ज़िलाध्यक्ष दिनेश चंद्र गौतम, चेयरमैन ज़फर अहमद उर्फ बब्बू, रमेश, संजय पाण्डेय, फैजान अहमद, तैयब अली, फजले रब, जहीर मलिक, अयूब अहमद, इसहाक अंसारी, सुनील यादव, मो. कैफ, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।