Breaking
22 Nov 2024, Fri

BSP ने घोषित की 5 उम्मीदवारों की सूची, जानिए किसे कहाँ का मिला टिकट

BSP RELEASES 5 CANDIDATES LIST FOR LOKSABHA ELECTION 2019 UP 1 090419

लखनऊ, यूपी

लोकसभा चुनावों के पहले चरण के प्रचार के लिए सिर्फ 1 दिन का समय बचा है और इस बीच राजनीतिक दलों की तरफ से आगे आने वाले चरणों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किए जाने का सिलसिला बरकरार है, मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए 5 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है।

BSP ने धौरहरा लोकसभा सीट से अरसद अहमद सिद्दिकी को टिकट दिया है, इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने रेखा वर्मा और कांग्रेस ने जतिन प्रसाद को टिकट दिया है। जानिए किसे कहाँ का मिला टिकट ने सीतापुर लोकसभा सीट से नकुल दूबे को उम्मीदवार बनाया है जहां कांग्रेस ने केसर जहां और भारतीय जनता पार्टी ने राजेश वर्मा को टिकट दिया है। BSP की लिस्ट में तीसरा नाम मोहनलालगंज से सीएल वर्मा का है, इस सीट पर भाजपा ने कुशल किशोर और कांग्रेस ने रामशंकर भार्गव को टिकट दिया है।

BSP ने फतेहपुर लोकसभा सीट से सुखदेव प्रसाद को टिकट दिया है जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के राकेश सचान और भाजपा की साध्वी निरंजन ज्योती से है। BSP की लिस्ट में पांचवां नाम चंद्रदेव राम यादव का है जिन्हें कैसरगंज लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है, इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के बृजभूषण सरन सिंह से होगा।

By #AARECH