Breaking
22 Dec 2024, Sun

जौनपुर, यूपी

जौनपुर के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने गुरूवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पहुंचकर सभी को चौंका दिया। बसपा सांसद ने सपाइयों को अपना भाई बताते हुए कहा कि वे सपा के कार्यक्रमों में जाएंगे और वो किसी से डरते नहीं हैं।

जौनपुर में समाजवादी पार्टी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया था, इसमें जिला भर के सपाई एकजुट हुए। इसी दौरान जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव भी वहां पहुंच गए। उन्होंने न सिर्फ कार्यक्रम में हिस्सा लिया बल्कि अपनी पार्टी की नीतियों को भी नजरअंदाज कर दिया।

वह सपा जिलाध्यक्ष समेत पदाधिकारियों को अपना भाई बताते रहे। जब सांसद जी से सपा के कार्यक्रम में पहुंचने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसी से डरते नहीं और बार बार समाजवादी पार्टी की मीटिंग और कार्यालय में आएंगे।

समाजवादी पार्टी ने उनको चुनाव जीताने में मेहनत की है और सपाई उनके भाई हैं। बता दें लोकसभा चुनाव 2019 को सपा- बसपा ने मिलकर लड़ा था और जौनपुर सीट बसपा के हिस्से में आई थी, जहां से श्याम सिंह यादव ने चुनाव जीता था।

 

By #AARECH