Breaking
23 Dec 2024, Mon

शाहगंज: BSP की लहर से विरोधियों के हौसले पस्त: एजाज़ अली

BSP CANDIDATE FROM SHAHGANJ NAGAR PALIKA 1 261117

जौनपुर, यूपी

ज़िले एक अहम नगर पालिका परिषद शाहगंज में होने वाले चुनाव में लड़ाई रोचक मोड़ पर आ गई है। शाहगंज में इस बार आरक्षण में महिला सीट है। इस चुनाव में बीएसपी ने यहां चेयरमैन जितेंद्र सिंह की पत्नी उम्मीदवार बनाया है। वैसे तो यहां हर दल जीत के दावे कर रहा है लेकिन बीएसपी अपनी रणनीति के तहत हर दाव आज़मा रही है।

इसी सिलसिले में शनिवार को कलेक्टरगंज में बीएसपी एक जनसभा हुई। इस जनसभा में बीएसपी वरिष्ठ नेता एजाज़ अली ने कहा कि शाहगंज में बीएसपी के सामने सभी दल बौने साबित हो रहे हैं। बीएसपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसले के आगे सभी विरोधी पस्त हैं। एजाज़ अली ने कहा कि पांच साल सपा के कार्यकाल से लोग परेशान थे, जनता ने बीजेपी को मौका दिया लेकिन बीजेपी सिर्फ लोगों के बीच नफरत बोने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब जनता को समझ में आ गया है कि सिर्फ बीएसपी ही प्रदेश का और शाहगंज का विकास कर सकती है।

 

वर्तमान चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। उन्होंने कहा कि हमने हर क्षेत्र में विकास किया। अगर विकास कार्यो में कोई भी कमी हो तो आम जनमानस उन्हें बताएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में कही भी जात-पात या ऊंच-नीच नहीं देखा। हर तरफ विकास किया। उनका उद्देश्य सबका विकास है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें राजनीति नही करनी है। नगरवासियो के सेवा के उद्देश्य से वह सियासत में है।

सभा के दौरान काशी अग्रहरि, ताडक अग्रहरि, विक्रम सिंह, अनिल गौतम, हरिशचंद शिवकुमार, विनोद, दुर्गेश, जिम्मी, आशुतोष सिंह, पवन गौतम, मोतीलाल, अहमद शकील समेत दर्जनों समर्थक उनके साथ रहे।