लखनऊ, यूपी
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने निकाय चुनाव परिणामों के बाद बीजेपी को चुनौती दी है। मायावती ने कहा है कि अगर बीजेपी ईमानदार है तो 2019 के चुनाव बैलट पेपर से कराये। मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया वरना बीएसपी के कई और मेयर जीत हासिल करते। मायावती शनिवार सुबह बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं।
मीडिया से मुखातिब मयावती ने कहा कि अगर बीजेपी का लोकतंत्र में भरोसा है तो उसे 2019 के चुनाव में ईवीएम को हटाकर बैलट पेपर से चुनाव कराना चाहिए। मायावती ने कहा कि मैं दावा कर सकती हूं कि बैलट पेपर का इस्तेमाल किया गया तो बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बीएसपी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।
मायावती समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर कुछ भी सीधे बोलने से बचीं। उन्होंने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। मुस्लिम, पिछड़े और दलित हमारे साथ ही है, इससे बड़ा गठबंधन और क्या हो सकता है। मालूम हो कि शुक्रवार को निकाय चुनाव के नतीजे आए थे। 16 नगर निगमों में 14 सीटें बीजेपी के खाते में गई, जबकि दो सीटें बीएसपी ने जीतीं हैं।