Breaking
21 Nov 2024, Thu

आजमगढ़, यूपी

फ्लैक्स बोर्ड व होर्डिंग का काम करने वाले ठेकेदार अबू ओसामा ने फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के टेयूंगा ग्राम निवासी पूर्व बसपा प्रत्याशी इमरान उर्फ हिटलर पर अपने साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज व मार-पीट करने का आरोप लगाते हुए फूलपुर कोतवाल पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर फूलपुर कोतवाल पुलिस ने डॉक्टरी मुआयना कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस सत्यता की जांच कर रही है।

आज़मगढ़ के माहुल कस्बा निवासी अबू ओसामा पुत्र अबूवैश ने बताया कि माहुल कस्बा में उनकी फ्लैक्स बोर्ड और होर्डिंग्स की दुकान है। उन्होंने फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के टेयूंगा ग्राम निवासी पूर्व बसपा प्रत्याशी इमरान उर्फ हिटलर के स्कूल के प्रचार हेतु फ्लैक्स बोर्ड बनाकर लगाने का ठेका ले रखा था।

अबू ओसामा ने बताया कि वह अपने एक साथी मोहसिन के साथ हिटलर के स्कूल का फ्लैक्स बोर्ड लगा रहे थे तभी हिटलर ने उन्हें अपने घर बुलाया। वह मोहसिन के साथ उनके घर गये तो हिटलर ने कहा कि होर्डिंग सही नहीं लगी है। इसी बात को लेकर हिटलर और उनके बीच कहा सुनी हो गई और हिटलर उनके साथ गली गलौज करने लगे।

उन्होंने बताया कि जब वह हिटलर से बोले कि तमीज से बात करिए तो हिटलर उनसे मार-पीट करने लगे। पहले शुरूआत हिटलर ने किया उसके बाद जीशान के साथ और 10-15 लोग उनके ऊपर टूट पड़े। हिटलर उनकी गर्दन अपने पैर से दबा कर जान से मारना चाहते थे। मार-पीट में जब हिटलर का एक डंडा अचानक उनके पिता को पड़ गया तो तुरंत अपने पिता को देखने लगे। उसी बीच मौका पाकर वह अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकले।

अबू ओसामा के चाचा अबूशाद कुरैशी ने कहा कि मेरे भतीजे को बसपा नेता इमरान उर्फ हिटलर ने अपने घर बुलाकर माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडे से मारा। और उसके पिता व बेटे ने भी मारने में सहयोग किया। जब मेरा भतीजा बताया कि मैं अबू शाद का भतीजा हूं तो और मारने लगे। यह मार-पीट हिटलर ने 2017 के विधानसभा चुनाव के रंजिश में की है। क्योंकि वह अबू कैश के सामने मुझे चुनाव लडने के लिए कहा था और मैंने इनकार कर दिया था।

By #AARECH