Breaking
22 Dec 2024, Sun

BSP को झटका: नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी ने SP ज्वाइन किया

BSP LEADERS FROM BARABANKI JOIN SAMAJWADI PARTY 1 201117

बाराबंकी, यूपी

नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को चुनाव से पहले उस समय बढ़त मिली जब बीएसपी के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हफीज भारती ने सपा का दामन थाम लिया। हफीज़ भारती वर्तमान में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। उन्हें बीएसपी ने टिकट देकर मैदान में उतारा था। अब हफीज़ भारती चुनाव मैदान से समाजवादी पार्टी में नज़र आएंगे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में बाराबंकी के नेताओं का एक दल मिला। इस मुलाकात के बाद सपा में आस्था जताते हुए बीएसपी छोड़कर बाराबंकी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई पूर्व प्रत्याशी विधानसभा, ज़िला पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधान बडी संख्या में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

बीएसपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से कमला प्रसाद रावत हैं। रावत दो बार सांसद, तीन बार विधायक और यूपी सरकार में मंत्री रहे हैं। रावत के साथ धर्मी रावत, पूर्व विधायक सिद्धौर, वेदप्रकाश रावत पूर्व प्रत्याशी विधानसभा जैदपुर, लल्ली रावत सदस्य जिला पंचायत और नज़रूद्दीन, निज़ामुद्दीन (ग्राम प्रधान) अज़ीज़ अहमद अज्जू और रामराज यादव समेत कई लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर राजेश यादव राजू एमएलसी मौजूद रहे।