Breaking
22 Nov 2024, Fri

BSP अब परिवारवादी पार्टी: मायावती ने घर के दो सदस्यों को दी बड़ी ज़िम्मेदारी

BSP MEETING IN LUCKNOW AFTER ELECTION 2 230619

लखनऊ, यूपी

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में बड़ा एलान किया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाने की घोषणा की है। मालूम हो कि मायावती अक्सर को खुद को परिवारवाद से दूर बताती रही हैं। लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को पहली बार देशभर के ज़िम्मेदार नेताओं, पदाधिकारियों और जोन इंचार्जों के साथ लखनऊ में बैठक कर रही हैं।

पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बैठक में पदाधिकारियों को विभिन्न राज्यों में अगले साल तक होने वाले विधानसभा चुनावों व जनाधार बढ़ाने के बारे में जरूरी दिशानिर्देश दिए जाने की संभावना है। इसके पहले नेता व कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल होने से पहले अपने बैग, मोबाइल फोन, पेन और कार की चाबियां तक बैठक कक्ष से बाहर बने काउंटर पर जमा करवानी पड़ी।

BSP MEETING IN LUCKNOW AFTER ELECTION 1 230619

लोकसभा चुनाव में यूपी से 10 सीटें जीतने के बाद बीएसपी अध्यक्ष की सक्रियता बढ़ गई है। मायावती सपा से अलग होकर यूपी में अकेले 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं। इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव सभी 403 सीटों पर लड़ने के लिहाज से तैयारी का संदेश देते हुए संगठन पुनर्गठन व जनाधार विस्तार के भी दिशानिर्देश दे चुकी हैं।

इस बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा से मिले फीडबैक पर चर्चा की संभावना है। इसके अलावा अगले वर्ष तक महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार व पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के चुनाव संभावित हैं जिस पर चर्चा हो सकती है। मायावती यूपी में भाईचारा संगठन के गठन के संबंध में की जा रही कार्रवाई का फीडबैक ले सकती है। वह पार्टी के देश भर के जिम्मेदार नेताओं के साथ बैठक के बाद अलग-अलग राज्यों के नेताओं के साथ बैठक कर सकती हैं।