Breaking
10 Jan 2025, Fri

अलीगढ़: BSP का लहराया परचम, मेयर पद पर मो फुरकान जीते

BSP MOHD FURQAN WIN ALIGARH MAYOR ELECTION 1 011217

लखनऊ, यूपी

यूपी नगर निकाय चुनाव का परिणाम चौकाने वाला आ रहा है। पहली बार नगर निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी ने शानदार प्रदर्शन कर सबको चौका दिया है। पार्टी का मेयर पद पर खाता भी खुल गया है। पार्टी ने मेयर पद पर बीजेपी को टक्कर देने के साथ ही नगर पालिका चुनाव में भी दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। राजनीति के धुरंधर लोग सपा को दूसरी बड़ी पार्टी मान रहे थे, मगर बीएसपी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है।

अलीगढ़ से बीएसपी के मोहम्मद फुरकान ने मेयर पद शानदार जीत दर्ज की है। मोहम्मद फुरकान ने बीजेपी के राजीव अग्रवाल को करारी मात दी है। मो फुरकान ने 11,990 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।

पहली बार सिंबल पर लड़ रही बीएसपी के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। लोकसभा में खाता नहीं खोल पाने और विधानसभा चुनावी में करारी मात के बाद नगर निगम का चुनाव बीएसपी के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा था। जिसमें पार्टी को कहीं न कहीं अपेक्षा से ज्यादा बड़ी सफलता मिली है। यह जीत पार्टी में मनोबल बढ़ाने का काम करेगी। साथ ही नगर पालिका चुनाव में भी बीएसपी एक बड़ी पार्टी के रुप उभर कर सामने आ रही है।