लंदन, इंगलैंड
मुसलमानों के लिए पाक महीने रमज़ान शुरू होने से ठीक पहले ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के एक आदेश को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यूनिवर्सिटी ने मुसलमानों के लिए अलग से बनी नमाज़ पढ़ने के लिए इबादतगाह को बंद कर दिया है। अब तक कैंपस में नमाज़ के लिए जगह थी, लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने कहा है कि जगह की कमी है इसलिए इसे बंद किया जा रहा है।
यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया यूईए ने अब इस गलियारे को लाइब्रेरी में शामिल कर लिया है। यूनिवर्सिटी के मुस्लिम छात्रों से कह दिया गया है कि अब जुमे की नमाज़ पढ़ने के लिए आरक्षित जगह नहीं रही। परीक्षा के मौसम में अब छात्रों को कैंपस के बाहर जाकर नमाज़ पढ़नी होगी। छात्रों ने इस जुमे को विरोध स्वरूप मुख्य यूनिवर्सिटी चौक पर ही नमाज़ पढ़ी। यूईए इस्लामी सोसायटी के प्रवक्ता ने कहा कि वो ये आदेश सुनकर स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने भरोसा दिलाया था कि वह इसका कोई स्थायी समाधान निकालेगी लेकिन वह वादा पूरा नहीं कर पाई।
इससे पहले यूनिवर्सिटी में छात्र एक लेक्चर थिएटर में ही नमाज पढ़ते थे, लेकिन जुमे की नमाज़ के लिए उन्हें ब्लैकडेल स्टूडेंट रेजिडेंस के पास अलग बड़ी जगह दी गई थी। दोनों अस्थायी इंतजाम थे। लेकिन अब इतवार से छात्रों के पास दोनों में से कोई जगह नहीं बची।