Breaking
14 Mar 2025, Fri

अब्दुल कय्यूम

लखनऊ, यूपी
एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कड़ा फैसला लिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने मुज़फ्फरनगर की ज़िला यूनिट को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। मीडिया को जारी अपने बयान में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है कि पार्टी को मज़बूती प्रदान करने के लिए ये कदम उठाया गया है।

शौकत अली ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी संगठन को लेकर काफी सक्रिय है। यूपी के हर ज़िले में संगठन पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। इसी कड़ी में मुज़फ्फरनगर की कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नई कमेटी का एलान किया जाएगा। नई कमेटी में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को खासतौर पर तवज्जो दी जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि एमआईएम यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव में मज़बूती से अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि सीटों पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा। इसके साथ ही शौकत अली ने महाराष्ट्र के मालेगांव नगर महापालिका में पार्टी की जीत पर महाराष्ट्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बधाई दी है।