Breaking
22 Dec 2024, Sun
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दोस्त ने दोस्ती शब्द को ही दागदार कर दिया है। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है।  जानकारी के मुताबिक पौड़ी के खातस्यूं पट्टी स्थित चोरकंडी गांव में एक दोस्त के दो दोस्तों को जिंदा जलाए जाने की वीभत्स घटना सामने आई है। घटना की सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
टीम ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया
मृतकों के नाम रूप सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 45 वर्ष और धीरज सिंह पुत्र सते सिंह उम्र 42 वर्ष हैं। टीम ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के लिए शवों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

एक मृतक की पत्नी ने राजस्व पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी है। राजस्व पुलिस ने आरोपी अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि अजीत ने ऐसा क्यों किया।

By #AARECH