Breaking
22 Nov 2024, Fri

बाराबंकी, यूपी

यूपी के बाराबंकी में 7 जुलाई की सुबह बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह की पत्नी की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी बीजेपी नेता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बीजेपी नेता राहुल सिंह समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या गोली से नहीं बल्कि किसी नुकीली चीज से की गई है। पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह को पूछताछ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

सात महीने पहले हुई थी शादी
हत्या की यह वारदात बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बेलहरा पुल के पास हुई। बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह की शादी 27 जनवरी 2019 बहराइच की स्नेहलता सिंह से हुई थी। उन दोनों की लव मैरिज थी। स्नेहलता सफेदाबाद क्षेत्र स्थित न्यू मेडिकल इंस्टिट्यूट में ट्यूटर के पद पर कार्यरत थीं। लेकिन, रविवार सुबह तड़के स्नेहलता की संदिग्थ परिस्थितियों में हत्या हो गई।

BJP YOUTH MORCHA LEADER RAHUL ARRESTED IN CHARGE OF HER WIFE SNEHLATA MURDER 2 090719

आरोपी की दलील
मोहम्मदपुर खाला निवासी राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह और पत्नी के साथ कार से अपने गांव जा रहे थे, तभी लूट के इरादे से कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। लूटपाट का विरोध करने पर उनकी पत्नी स्नेहलता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राहुल सिंह को जिला अस्पताल बाराबंकी में भर्ती करवाया गया।

BJP YOUTH MORCHA LEADER RAHUL ARRESTED IN CHARGE OF HER WIFE SNEHLATA MURDER 3 090719

दामाद पर ही हत्‍या का आरोप
मृतका के पिता ने दामाद राहुल सिंह पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में राहुल सिंह का किसी और लड़की के साथ प्रेम प्रसंग होने की भी बातें सामने आ रही है। आरोप है कि उस लड़की से राहुल के संबंध थे और उसी के चलते राहुल ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

 

By #AARECH