Breaking
24 Dec 2024, Tue

लखनऊ, यूपी

आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में आरक्षण बचाने को लेकर यात्रा निकाली। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस जन और आरक्षण समर्थक सिविल सोसाइटी के लोग शामिल थे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा के DNA में और RSS की सोच में दलित और आरक्षण विरोध है। इसीलिए षड्यंत्र के तहत आरक्षण को समाप्त कर रही है। इस बारे में समय-समय पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं के आरक्षण विरोधी बयान भी आये हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे नेता राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आरक्षण बचाने की लड़ाई लड़ेगी। इसके लिए सड़क पर आंदोलन और सदन में बीजेपी सरकार का विरोध होगा। उसी क्रम में आज शुरुआत हो गयी है।

By #AARECH