Breaking
22 Nov 2024, Fri

संविधान के उद्देश्य को फेल साबित करने में जुटी बीजेपी: मायावती

MAYAWATI ATTACK YOGI ON EVM ISSUE 1 041217

लखनऊ, यूपी

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने आरोप लगाया है कि संविधान की उपेक्षा करने के मामले में बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस भी बराबर की ज़िम्मेदार है। मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि संविधान के पवित्र उद्देश्यों को फेल साबित करने के मामले में बीजेपी और कांग्रेस चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान कि “संविधान खतरे में है” पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये बीएसपी सुप्रीमों ने कहा कि यह सच है कि बीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे आरएसएस की विघटनकारी और हिन्दुत्ववादी सोच वाली सरकार में देश का संविधान खतरे में है।

मायावती ने कहा कि सभी जानते है कि संघ की सोच संविधान विरोधी रही है। यही कारण है कि देश की हर संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाये यहाँ तक कि संसद, न्यायपालिका और कार्यपालिका सभी एक अभूतपूर्व संकट के दौर से गुजर रही हैं लेकिन दूसरी तरफ एक ऐतिहासिक सत्य यह भी ही है कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने आज़ादी के बाद जिस सामाजिक तथा आर्थिक लोकतंत्र का सपना देखा था, वह कांग्रेस के लम्बे शासनकाल के दौरान बिखरता चला गया।

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने कहा कि छुआछूत, जातीयता, जातिवादी हिंसा और भेदभाव संविधान मे तो समाप्त कर दिया गया, लेकिन सत्ता वर्ग के लोग इसको हर स्तर पर संरक्षण ही देते रहे। साथ ही अन्य पिछड़े वर्ग को उसका हक देने के मामले में काफी ज्यादा भेदभाव बढता गया। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आजादी के लम्बे समय बाद गैर कांग्रेस सरकार ने बाबा साहब को ”भारत रत्न” से सम्मानित किया जा सका तथा ओबीसी वर्ग को शिक्षा व नौकरी के क्षेत्र मे आरक्षण की व्यवस्था की जा सकी।