लखनऊ, यूपी
यूपी से राज्य सभा की दसवीं सीट पर बएसपी की हार के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की हार पर पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बेहद गंभीर आरोप जड़ा है। बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि बीजेपी ने हमारे दो विधायकों को पुलिस के दम पर अगवा कर लिया।
सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी को साजिश के तहत वोट डालने से रोका गया। मुख्तार अंसारी को वोट डालने के लिए कोर्ट ने इजाज़त दे दी थी, लेकिन उनको जेल डालकर वोट नहीं डालने दिया गया। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हम चुनाव आयोग के कहने पर कोर्ट गए और वहां से मुख्तार अंसारी को वोट डालने की इजाज़त भी मिल गई थी। ऐसे में प्रशासन उनको जेल से लाकर वोट डलवाने के लिए बाध्य था, पर ऐसा नहीं किया गया।
मुख्तार अंसारी को वोट डालने से जानबूझकर रोका गया, जिससे बीजेपी का नौंवा धन्ना सेठ प्रत्याशी जीत गया। बीएसपी का दलित प्रत्याशी चुनाव हार गया। इससे पहले के सभी चुनावों में मुख्तार अंसारी को जेल से लाकर वोट डलवाया गया था।
बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने राज्यसभा चुनाव की मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है। मिश्र ने कहा कि बीजेपी ने धनबल का प्रयोग करके छल से बीएसपी उम्मीदवार को राज्यसभा में जाने से रोका है। परिणाम घोषित होने के बाद महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि बीजेपी को अंबेडकर नाम से चिढ़ है। इसी कारण भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा में जाने से रोकने के लिए यह लोग हर स्तर पर उतर गए।