Breaking
22 Dec 2024, Sun

बुरे फंसे बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्या, उलेमा कौंसिल ने दर्ज कराई एफआईआर

आज़मगढ़, यूपी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य कानूनी पचड़े में बुरी तरह फंस गए हैं। उनके खिलाफ राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। पार्टी ने केशव मौर्या की गिरफ्तारी की मांग की है। ऐसा न होने पर कौंसिल ने आंदोलन करने की धमकी दी है। दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की परिवर्तन रैली के दौरान आजमगढ़ को आतंकवाद कहा था।

मालूम हो कि पूरे प्रदेश में बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इसी सिलसिले में पार्टी ने आज़मगढ़ में शनिवार को रैली का आयोजन किया था। इसी रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने आज़मगढ़ को आतंकगढ़ की फैक्टरी कहा था। केशव मौर्या ने कहा था कि देश के दुश्मनों के खिलाफ पीएम मोदी ने कार्रवाई की। पाकिस्‍तान आतंकवादियों को पैदा करने वाली फैक्‍ट्री है, उसका एक सेंटर आजमगढ़ में बनाने का काम करता था। अब आतंकवाद पैदा करने की फैक्‍ट्री बंद हो चुकी है।

इस पर नाराज़ राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके संबंध में कौंसिल ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने कौंसिल की की तहरीर पर छानबीन शुरू कर दी है। उलेमा कौंसिल के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी खुद कोतवाली गए। उनके साथ मौलाना ताहिर मदनी, मौलाना शाहाब अख़्तर समेत भारी तादाद कौंसिल के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे।