पूर्णिया, बिहार
एमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कई लोग हम पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हैं। हमने न कभी बीजेपी को कबूल किया है और ता-ज़िंदगी न कबूल करेंगे। ओवैसी ने कहा कि हमने यहां से 6 उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। उसे आप वोट दें, बाकी 237 जगह पर बीजेपी को हराने के लिए वोट करें। हमारा चुनाव लड़ने का बुनियादी मकसद है कि सीमांचल की बदहाली दूर हो। असदुद्दीन औवेसी आज ज़िले के डगरुआ में कैटारे हाट और इन्दिरा गांधी मेमोरियल स्कूल के परिसर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
असदुद्दीन ओवैसी ने वोटरों से कहा कि सालों से आप दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाते आ रहे हैं। ऐसे लोग जीत हासिल करने के बाद पटना जाकर बैठ गए। इन लोगों ने न तो सीमांचल के विकास के बारे में सोचा और न ही आप लोगों के बारे में सोचा। यही वजह है कि सीमांचल सबसे पिछड़ा इलाका है। कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू की सरकार सालों रही, इन दलों ने सीमांचल के विकास के लिए क्या किया।
सासंद ओवैसी ने नौजवानों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आज सीमांचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार के लिए सबसे बदतर स्थिति है। जिस उम्र में यहां के नौजवानों को खेलने, पढ़ने और मां-बाप के प्यार की जरूरत है, वह उस उम्र में बाहर जाकर मजदूरी कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि हमने सीमांचल का दौरा किया, इसे बहुत करीब से देखा। यहां की बदहाली देखी है।
बिहार में 17 फीसदी मुसलमान है, लेकिन यहां की जेलों में मुसलमानों की संख्या कहीं ज़्यादा हैं आखिर ऐसा क्यों हैं। क्या बीहार के सीएम इस बात का जवाब देंगे। ओवैसी ने कहा कि सीमांचल में 45 फीसदी मुसलमान रोजमर्रा के ज़रूरत के लिए कर्ज़ लेते हैं और आज 60 फीसदी घर कर्ज़ में डूबा है।
सांसद ओवैसी ने कहा कि बिहार में सब जगह काम होता है बायसी और सीमांचल में क्यों नहीं। इसका वजह है जिसे आपने जिताया, उसकी ज़ुबान ही नहीं खुलती। इसलिए इस बार मेरे लिए, अपने लिए मेरे पार्टी के उम्मीदवार को वोट करें। उन्होंने कहा जहां मेरी पार्टी नहीं है, वहां मोदी-अमित शाह की पार्टी का हराइए। उन्होंने सवाल किया कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मोदी जी के अच्छे दिन कब आएंगे। क्या हर गरीब के खाते में 15 लाख आ गए। आज भी लोग जन-धन योजना के खाते लेकर इंतजार कर रहे हैं। इसलिए आप झूठे वादे करने वाले के जाल में न फंसे। बीजेपी के नीति ना मुल्क के लिए और ना बिहार के लिए अच्छी हैं इसलिए आप अपने लिए और अपने बच्चे के लिए एमआईएम के पक्ष में वोट करें। उन्होंने कहा कि यदि मेरी पार्टी का उम्मीदवार जीत जाएगा और काम नहीं करेगा तो मैं खुद उसका इस्तीफा लेकर स्पीकर को भेज दूंगा।
Agar bjp Ko faida pahuchana hota To owaisi sahab lok sabha ladte Aur dilli to zaroor ladte shoaib iqbal ready the