बलरामपुर, यूपी
बीजेपी भले ही मुसलमानों को टिकट देने में आनाकानी करें लेकिन अब मुस्लिम भी बीजेपी से टिकट मांग रहा है। 2017 में यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए मुस्लिम उम्मीदवार ने बीजेपी से टिकट मांगा है। ये टिकट बलरामपुर की उतरौला सीट से मांगा गया है। राजनीति रूप से बेहद महत्वपूर्ण सीट उतरौला में पहले से ही कई उम्मीदवार लाइन में हैं ऐसे में मुस्लिम उम्मीदवारी की वजह से ये सीट अब चर्चा में आ गई है।
उतरौला स्टेट के वारिस डॉ इकबाल हैदर ने बीजेपी से विधान सभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। डॉ इकबाल हैदर बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी सदस्य हैं। वो साल 1989 और 1991 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। पर इन दोनों ही चुनावों में डॉ हैदर को हार सामना करना पड़ा था।
पत्रकारों से बातचीत में डॉ इकबाल हैदर ने कहा कि मुसलमान पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट देंगे। मोदी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में मुसलमानों को कोई तकलीफ नहीं हुई है। पबरे देश में अमन-चैन रहा है और पूरा समाज एक साथ होकर रह रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो उन्हें हर तबके का समर्थन मिलेगा।
मालूम हो कि उतरौला विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी के दावेदारों की लिस्ट काफी लंबी है। अब तक पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू, वैभव सिंह, रामदयाल यादव, राम प्रताप वर्मा समेत एक दर्जन दावेदार पहले ही से मौजूद हैं। दूसरी तरफ 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी से एक भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाया था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी डॉ इकबाल को टिकट देती है।