Breaking
22 Dec 2024, Sun

कौशाम्बी, यूपी

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आज शनिवार को कौशाम्बी में एक रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें बीजेपी के सांसद राजवीर सिंह भी रैली को संबोधित करने के लिए आये थे। रैली को संबोधित करने पहुचे बीजेपी सांसद राजवीर सिंह का हेलीकॉप्टर उन्हें बिना लिये उड़ गया।

मालूम हो कि बीजेपी सांसद राजवीर सिंह आज कौशाम्बी में एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे। भाषण देते देते राजवीर सिंह को जब देर हुई तो पायलट हेलीकॉटर ले कर जाने लगा। भाषण बीच मे ही छोड़ कर राजवीर सिंह हेलीकॉप्टर की तरफ दौड़े मगर तब तक हेलीकॉप्टर हवा में परवाज़ कर चुका था। इस बात से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह नाराज़ हो गये। नाराज़ सांसद को कार से लखनऊ भेजा गया। बताया जाता है कि देर होने के कारण हेलीकॉप्टर सांसद को बिना लिए उड़ गया।

By #AARECH