लखनऊ, यूपी
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश एक बार फिर चर्चा में हैं। हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला बोला है। विधायक श्याम प्रकाश ने कहा है कि प्रदेश में अब तो भ्रष्टाचार चरम पर है।
हरदोई के गोपामऊ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना दर्द पोस्ट किया है। बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने लिखा है कि “मैंने अपने इतने बड़े राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार आजतक नहीं देखा है”। उन्होंने कहा कि जितना भ्रष्टाचार अभी देख और सुन रहा हूं, वह बेहद डराने वाला है। जिससे भी किसी दूसरे के भ्रष्टाचार की शिकायत करो, वह उससे वसूली में लग जाता है। किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो रहा है, वसूली जारी है।
सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ही सरकार और सिस्टम के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले हरदोई की गोपामऊ विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने वर्तमान में भ्रष्टाचार की बात लिखी है। विधायक ने अपनी फेसबुक आईडी पर लिखा कि मैने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा जितना इस समय देख और सुन रहा हूं। जिससे शिकायत करो वह खुद वसूली कर लेता है।
पहले भी खुलकर बोलते रहे हैं विधायक
बीजेपी विधायक की यह पहली पोस्ट नहीं है। इससे पहले भी वह सरकार और सिस्टम के साथ ही अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से लिख चुके हैं। विधायक श्याम प्रकाश सपा छोड़कर चुनाव के पहले भाजपा में शामिल हुए थे और वह बसपा व कांग्रेस में भी रहे हैं। चुनाव के पहले सपा की सरकार में रहते हुए भी उन्होंने फेसबुक को ही बोलने का ज़रिया बनाया था। उस समय उनकी लिखी गई पोस्टों के बाद अब फिर लिखी जा रही पोस्टों पर राजनीतिक जानकार अलग अलग कयास लगा रहे हैं।