लखनऊ, यूपी
कोरोना को लेकर मीडिया द्वारा मुसलमानों के खिलाफ़ फैलाई गई नफ़रत का असर सड़कों पर लगातार देखने को मिल रहा है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है, जहां आम नागरिक नहीं बल्कि सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक ने एक सब्जी वाले से सिर्फ इसलिए बदसलूकी की क्योंकि वो मुस्लिम था।
बीजेपी विधायक बृजभूषण शरण सिंह ने पहले सब्ज़ी वाले को रोककर उसका नाम पूछा। सब्ज़ी वाले ने जब डर से अपना मुस्लिम नाम छुपाकर हिन्दू नाम बताया तो विधायक ने वहां मौजूद उसके बेटे से नाम पूछा। जिसके बाद विधायक को ये पता चल गया कि सब्जीवाला मुस्लिम है। बस ये पता चलना था कि विधायक भड़क गए और उसे धमकी देने लगे। विधायक ने सब्जीवाले को धमकाते हुए कहा कि इस इलाक़े में दोबारा नज़र मत आना वरना बहुत पीटे जाओगे।
इस मामले जा वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विधायक को मुस्लिम सब्जीवाले से बदसलूकी करते देखा जा सकता है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही विधायक के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई किए जाने कि मांग की जा रही है। वहीं बीजेपी विधायक ने भी ये कबूल कर लिया है कि ये वीडियो उनका ही है।
विधायक ने सफ़ाई देते हुए कहा कि हां ये मेरा वीडियो था। मैंने उसे फटकार लगाई थी क्योंकि वह झूठ बोल रहा था। वह मास्क और दस्ताने भी नहीं पहने हुए था। उसका नाम रहमुद्दीन था जबकि वो अपना नाम राजकुमार बता रहा था। यह सबकुछ एहतियात के लिए था क्योंकि कानपुर में 16 और लखनऊ का एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
विधायक बृजभूषण ने ये तो बता दिया कि सब्ज़ी वाला उनसे झूठ बोल रहा था, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि उसे ये झूठ बोलने की ज़रूरत क्यों पड़ी? उसे अपना मुस्लिम नाम क्यों छुपाना पड़ा? क्या ये सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक के लिए शर्म की बात नहीं है कि अब उत्तर प्रदेश में मुसलमान इस कदर डर गया है कि उसे अपनी रोज़ी रोटी के इंतज़ाम के लिए अपनी मजहबी पहचान छुपानी पड़ रही है।
बृजभूषण शरण सिंह महोबा जिले के चरखारी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और लखनऊ के गोमती नगर इलाक़े में उनका आवास है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को गोरखपुर के देवरिया जिले की बरहज सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने एक विवादास्पद बयान दिया था कि लोग मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें।