बेंगलुरु
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी विधायक जी सोमाशेखर रेड्डी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सोमाशेखर ने नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) के विरोधियों को लेकर धमकी भरा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएए का विरोध करने वाले सिर्फ 18 प्रतिशत हैं जबकि हम लोग 80 प्रतिशत हैं। उन्होंने सीएए विरोधियों को धमकाते हुए कहा था कि वे कल्पना कर लें कि अगर हम सड़कों पर उतरे तो क्या होगा?
बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल के दोनों सदनों से पास होने के बाद से ही उसके खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। इसे लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन काफी उग्र हो गया था। ऐसे में उग्र प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए बीजेपी विधायक सोमाशेखर रेड्डी ने कहा था कि उन्हें (प्रदर्शनकारियों को) सोचना चाहिए कि बहुसंख्यक लोग भी सड़कों पर उतर सकते हैं। रेड्डी ने कहा, ‘मैं सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को चेतावनी देता हूं कि वे लोग जनसंख्या का केवल 5 प्रतिशत हैं, अगर बहुसंख्यक लोग सड़कों पर आ गए तो वे अपनी स्थिति का अंदाजा लगा लें।
Bengaluru: Congress delegation has filed a complaint with Police against BJP MLA G Somashekhar Reddy over his 'We are 80%,you are 18%,don't oppose CAA' remark. https://t.co/R5rDxwdTu8 pic.twitter.com/XiBKQg4bKJ
— ANI (@ANI) January 4, 2020
कांग्रेस पर निशाना
रेड्डी ने इस दौरान कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और कहा कि यह पार्टी बेवकूफों से भरी है। उन्होंने चेताया कि कांग्रेस पर भरोसा करके लोगों को सड़कों पर नहीं उतरना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि हम 80 प्रतिशत हैं और आप 18 प्रतिशत हैं। बीजेपी विधायक का यह विवादास्पद बयान तब आया है जब बीजेपी ने नागरिकता कानून के पक्ष में जनजागरण अभियान की शुरुआत की है।