मैनपुरी, यूपी
मैनपुरी के पतारा मंडल अध्यक्ष पद पर दावेदारी को लेकर रविवार दोपहर बीजेपी के दो गुट आपस में भिड़ गए। नेताओं और समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले। स्थिति बेकाबू होने पर चुनाव अधिकारी की ओर से पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद हालात पर काबू किया जा सका।
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव पतारा में रविवार को मंडल चुनाव था। गांव के ही सदर बाजार में चुनाव प्रक्रिया चल रही थी। चुनाव अधिकारी प्रेम सिंह धनगर और सहायक चुनाव अधिकारी छविराम चौहान ने वहां मौजूद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायशुमारी शुरू की। पार्टी नेताओं की ओर से अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई। इसी बीच दो दावेदारों में विवाद हो गया।
विवाद बढ़ा तो समर्थक और नेता आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते नेताओं और समर्थकों में मारपीट होने लगी। लाठी डंडे भी चले। इससे वहां भगदड़ मच गई। जानकारी होने पर थाना पुलिस पहुंच गई पुलिस ने किसी तरह दोनों गुटों के लोगों को शांत कराया।