Breaking
19 Oct 2024, Sat

दबंगई: बीजेपी विधायक ने थाने में घुसकर कांस्टेबल को पीटा

BJP MLA BEATEN POLICE MAN IN POLICE STATION 1 090618

देवास, मध्यप्रदेश

मध्यय प्रदेश में सत्तासीन बीजेपी के विधायक लगातार विवादों में रह रहे हैं। ताज़ा मामला देवास जिले के बागली विधान सभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा से जुड़ा है। चंपालाल ने उदयनगर थाने में घुसकर एक कांस्टेबल की पिटाई की है। विधायक चंपालाल देवड़ा के पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि ये गुरुवार देर रात की है। इस दौरान बीजेपी विधायक के साथ उनका भतीजा और कुछ समर्थक भी मौजूद थे। विधायक के भतीजे का कांस्टेबल संतोष इवनाती से किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद विधायक थाना पहुंचे और कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर दी। विधायक पर आरोप है कि वह अपने भतीजे और समर्थकों के साथ उदयनगर पुलिस स्टेशन में घुस गए और एक पुलिस कांस्टेबल की जमकर पिटाई की।

विधायक की ये करतूत उदयनगर थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि विधायक कांस्टेबल को पीट रहे हैं और इस दौरान थाने में मौजूद स्टाफ तमाशा देख रहा है। इस मामले में उदयगर थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ आईपीसी धारा- 353 (सरकारी कर्मचारी को अपने कर्तव्य से रोकना), धारा- 332 (सरकारी कर्मचारी पर हमला) और अन्य प्रासंगिक अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है।