Breaking
22 Nov 2024, Fri

अमेठी, यूपी

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद गौरीगंज इलाके में तनाव व्याप्त है। इस बीच पोस्टमार्टम के दौरान आक्रोशित भीड़ को समझाने गए अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोगों ने डीएम के सामने ही इसका कड़ा विरोध किया। बताया जा रहा है कि सुनील पीसीएस अधिकारी हैं।

अमेठी के डीएम ने दिया धक्का
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना मार्ग पर स्थित बिशुनदासपुर में बीजेपी नेता शिवनायक सिंह के बेटे और भट्ठा व्यवसायी सोनू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सोनू के पोस्टमार्टम के दौरान जिले के डीएम समेत कई आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान मृतक के भाई सुनील जो कि पीसीएस अधिकारी बताया जा रहा है, डीएम प्रशांत शर्मा को घटना के बारे में अपनी बात कह रहा था। लेकिन इस दौरान अचानक डीएम उग्र हो गए और उन्होंने उसका हाथ पकड़कर घसीटते हुए लोगों के बीच लेकर चले गए।

लोगों ने किया विरोध
बता दें कि वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि अमेठी के डीएम ने आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के भाई का हाथ पकड़कर खींचा। डीएम की इस हरकत के बाद मौके पर लोगों ने उनका कड़ा विरोध किया, जिसके बाद वह लोगों को भी हिदायत देते दिख रहे हैं। बता दें कि सोनू की हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। फिलहाल पुलिस प्रशासन के खिलाफ परिजन और स्थानीय लोगों में काफी रोष है।

क्या है मामला
मुसाफिरखाना मार्ग स्थित बिशुनदासपुर में अर्पित और चंद्रशेखर के बीच मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख बीजेपी नेता के बेटे सोनू सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे तो चंद्रशेखर ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और मौके से भाग गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सोनू को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

By #AARECH