जौनपुर, यूपी
यूपी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर लाख दावे करे या फिर पुलिस के बड़े अधिकारी अपने माहतहतों को दिशानिर्देश दें लेकिन पुलिस है कि मानती नहीं। सोशल मीडिया को लेकर दावा तो ये भी किया जा रहा है कि इस पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। पर अफवाह फैलने वालों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर पुलिस कितनी कड़ी कार्रवाई कर रही है ये जानने के लिए जौनपुर पुलिस को देखना होगा।
ज़िले में अपने आपको बीजेपी का युवा नेता बताकर अफवाह फैलाकर माहौल में तनाव पैदा कर रहा है, वही जौनपुर पुलिस कार्रवाई करने की जगह हाथ पर हाथ रखे सो रही है। कथित बीजेपी के युवा नेता ने 26 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया फेसबुक के पेज पर एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मौत की खबर पोस्ट कर डाली है।
पोस्ट में क्या है?
बीजेपी के इस कथित युवा नेता अनुज जी गुप्ता ने 26 अप्रैल को एक पोस्ट अपने फेसबुक वाल पर डाली है। इस पोस्ट में अनुज ने बाकायदा ओवैसी के मौत की खबर लिखी है। अनुज ने लिखा है कि तीन दिन बाद आज लोगों ने मिट्टी दी है और इसमें दो मौलाना के नाम के साथ शामिल होने की बात लिखी है। अनुज ने इसके साथ तीन फोटो भी पोस्ट की है। एक फोटो में ओवैसी की फोटोशॉप के ज़रिये एक फोटो बनाई गई है जिसमें उनके माथे को कोई चूप रहा है। दूसरी फोटो किसी दूसरे के जनाज़े की है जबकि तीसरी फोटो ओवैसी की ही है।
कौन है अनुज गुप्ता
अनुज जी गुप्ता ने अपने फेसबुक स्टेटस में “कट्टर हिंदू और हिंदू भगवा योद्दा” लिखा है। उसने अपने आपको बीजेपी का युवा नेता बताया है। साथ ही वह “अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद” से जुड़ा होने का दावा करता है। अनुज ने बालाजी एडवर्टाइज़र नाम के किसी फर्म का अपने आप को प्रोपाराईटर बताया है। वह ज़िले की शाहगंज तहसील का रहने वाला है।
हाल ही में ज़िले में हुआ है बवाल
इतने बड़े संगीन मामले में लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस हर मामले में सोती रहती है। जब मामला बढ़ जाता है और कंट्रोल से बाहर हो जाता है तब वह जागती है। हाल ही में ज़िले के खेतासराय के गोरारी गांव में भी ऐसा ही हुआ था। एलआईयू ने बाकायदा बलवा करने की साजिश की रिपोर्ट दी थी लेकिन उसके बाद भी खेतासराय पुलिस सोती रही और बलवाईयों ने गोरारी गांव में दंगा करा दिया था। इससे काफी लोगों खासकर गरीबों का बहुत नुकसान हुआ था और काफी संंख्या में मुसलमान पलायन भी कर गए थे।
गुस्से में एमआईएम के कार्यकर्ता
इस पोस्ट के बाद एमआईएम के कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं। जौनपुर के एमआईएम के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने पीएनएस से बातचीत में बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार ऐसी हरकत कर रहे हैं। वह तनाव फैला रहे हैं और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इमरान ने कहा कि वह ज़िले के एसपी से मुलाकात करके इसकी शिकायत लिखित रूप में करेंगे।