‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी अब बेटियों के लिए ही सबसे बड़ा ख़तरा बनती जा रही है। आए दिन बीजेपी नेताओं के नाम बेटियों से रेप के मामले में सामने आ रहे हैं। कुलदीप सिंह सेंगर और स्वामी चिन्मयानंद के बाद अब मध्यप्रदेश के एक बीजेपी नेता को मज़दूर की पत्नी से रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
मध्य प्रदेश के अशोकनगर में भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी देवेन्द्र ताम्रकर पर आरोप है कि उसने अपने खेत में काम करने वाले मज़दूर को शराब पिलाकर उसकी पत्नी के साथ रेप किया। इस मामले में पीड़िता ने उसके ख़िलाफ 31 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित महिला को दलित बताया जा रहा है।
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि उसका पति बीजेपी नेता देवेन्द्र ताम्रकर के खेत में मजदूरी करता था। इसी के चलते वह ताम्रकर को जानती थी। 30 नवंबर को ताम्रकर उनके घर आया और काम दिलाने के नाम पर उनसे सिंगरौली चलने को कहा। जिसपर वो ताम्रकर के साथ चलने को तैयार हो गए।
अगले दिन पति-पत्नी आरोपी देवेन्द्र ताम्रकर के साथ कार में सवार होकर सिंगरौली चले गए। एक ढाबे पर ताम्रकर ने पीड़िता के पति को शराब पिलाई। उसके बाद वह उसे एक सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे पुलिस शिकायत करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
पीड़िता के इस बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। सिंगरौली एसडीओपी कृपाशंकर द्विवेदी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।