Breaking
23 Dec 2024, Mon

BJP नेता का दावा- देश के तीन राज्य आतंकवाद के गढ़ बन गए हैं

BJP LEADER H RAJA BLAME THREE STATE FOR TERRORIST 1 170218

चेन्नई, तमिलनाडु

बीजेपी के नेता एच राजा ने तीन राज्यों को आतंकवाद का गढ़ बताया है। बीजेपी नेता के इस बयान के बाद विवाद हो गया है। बीजेपी नेता एच राजा ने कहा है कि भारत में आतंकवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु आतंकवाद के गढ़ बनते जा रहे हैं। बीजेपी नेता एच राजा तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

बीजेपी नेता एच राजा ने आगे कहा कि तमिलनाडु आतंकियों को पाल रहा है और पूरी सेना तैयार कर रहा है। तमिलनाडु और केरल में जमीनी स्तर पर आतंकियों की सेना तैयार की जा रही है। एच राजा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि केरल के लोग इस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो रहे हैं। यह देश के लिए खतरा है।