नई दिल्ली
कांग्रेस की दिल्ली यूनिट के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की 9 महीने बाद फिर पार्टी में वापसी हो गई है। अप्रैल, 2017 में एमसीडी चुनाव से पहले टिकट बंटवारे से खफा होकर अरमिंदर लवली बीजेपी में चले गए थे। घर वापसी के बाद लवली ने राहुल गांधी से मुलाकात की। लवली ने कहा कि, ”कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाना मेरे लिए खुशी का मौका नहीं था। पीड़ा में लिया हुआ एक फैसला था। विचारधारा के हिसाब से मैं बीजेपी में फिट नहीं था।”
लवली की वापसी पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि ‘मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि लवली वापस आ गए हैं। आखिर में उन्होंने एहसास किया कि अपना घर ही सबसे अच्छा होता है।’ मालूम हो कि लवली के कांग्रेस छोड़ने को गलत बताते हुए शीला दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन पर ठीकरा फोड़ा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में सुधार की ज़रूरत है। मौजूदा अध्यक्ष तक पार्टी नेताओं की पहुंच नहीं है, किसी से सलाह नहीं लेते। यहीं पार्टी छोड़ने की वजह है।
अरविंदर सिंह लवली की गिनती कांग्रेस के बड़े नेताओं में की जाती है। उन्हीं की अगुआई में कांग्रेस ने 2014 असेंबली इलेक्शन लड़ा था। हार के बाद अजय माकन को दिल्ली की कमान सौंपी गई। माकन के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर लवली समेत कांग्रेस के कुछ बड़े नेता खुश नहीं थे। लवली पूर्व सीएम शीला दीक्षित के करीबी माने जाते हैं। वो गांधी नगर से विधायक रहे। शीला दीक्षित सरकार में वह शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।