Breaking
22 Dec 2024, Sun

पाक खुफिया एजेंसी ISI से हैं बीजेपी का संबंध: अबु आसिम आज़मी

मोहम्मद शारिक खान

जौनपुर, यूपी
महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। अबु आसिम ने कहा है कि बीजेपी का संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से हैं। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी पर बैन लगना चाहिए। अबु आसिम ज़िले की शाहगंज विधान सभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रचार के लिए आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। सपा ने यहां मौजूदा मंत्री शैलेंद्र यादव ललई को दोबारा मैदान में उतारा है।

अबु आसिम आज़मी की जनसभा शाहगंज के एराकियाना मोहल्ले में आयोजित की गई थी। इस जनसभा में उन्होंने कहा कि यूपी का ये चुनाव देश का भविष्य तय करेगा। उन्होंने इस मौके पर आरएसएस को भी आड़े हाथों लिया। अबु आसिम ने कहा कि आरएसएस की गंदी सोच है, वो मुसलमानों से उनका हक छीनना चाहती है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी देश के सबसे झूठे प्रधानमंत्री है। उन्होंने विकास का कोई काम नहीं किया। अब वो लव जिहाद, तीन तलाक जैसे मामले उठाकर लोगो को गुमराह कर रहे हैं।

अबु आसिम आज़मी ने कहा कि जो एक भी बच्चा पैदा करने की ताकत नहीं रखते वो 10 बच्चे पैदा करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता देश को बांटना चाहते हैं, बर्बाद करना चाहते हैं, लेकिन यहां की जनता उनके मंसूबों को कभी पूरा नहीं करने देगी। उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव से पहले एक के बदले 10 सर लाने की बात करते थे लेकिन पाकिस्तान जाकर वो पैर छू आए।

बीएसपी पर हमलावर होते हुए अबु आसिम आज़मी ने कहा कि चुनाव बाद बीएसपी और बीजेपी फिर रक्षाबंधन वाली राखी बांधेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 4 हज़ार किसानों ने आत्महत्या की, वहां तो बीजेपी की सरकार हैं। अब तक किसी को मुआबज़ा भी नहीं मिला है। बीजीपी को अब आखिरी वक़्त में कब्रिस्तान की याद आ रही हैं।

इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान, सपा उम्मीदवार शैलेंद्र यादव ललई समेत की लोगों ने जनसभा को संबोधित किया।